नरेन्द्र मोदी का नीतीश-लालू पर तीखा हमला | Narendra Modi addresses 'Parivartan' rally in Bhagalpur

2019-09-20 0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केन्द्र के सवा लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज का मजाक उड़ाने और जातिवाद तथा संप्रदायवाद का जहर फैलाने वाले को भाजपा ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि 18 अगस्त को आरा की रैली में उन्होंने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया था और इस पैकेज का तीन-चार दिनों तक मजाक उड़ाया गया, लेकिन बाद में नीतीश को भी दो लाख 70 हजार करोड़ रुपए का पैकेज लेकर आना पड़ा। मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि बिहार विधानसभा का चुनाव विकास के मुद्दे पर लौट आया है।